hi_tn/isa/18/03.md

1.8 KiB

जोड़ने वाला वाक्‍या

पद 3 बताता है कि दूतो को 18:1 में संसार के लोगो को क्या कहना चाहीऐ

पृथ्वी के सब निवासियों...जगत के सब रहनेवालों

इन दोनो वाक्‍यांश का एक ही अर्थ है। ”तुम धरती के सब लोगो”

जब झण्डा पहाड़ों पर खड़ा किया जाए, उसे देखो! जब नरसिंगा फूँका जाए, तब सुनो!

“ध्‍यान लगाओ जब पहाड़ो पर झण्‍डा खड़ा किया जाये और नरसिंगा फूंका जाये”

जब झण्डा पहाड़ों पर खड़ा किया जाए, उसे देखो

झण्‍डे की निशानी का इस्तेमाल लोगो को जंग के लिऐ बूलाने को किया जाता था। “तुम्हे ध्‍यान देना जब तुम पहाड़ पे जंग का झंडा देखो“

जब नरसिंगा फूँका जाए, तब सुनो!

नरसिंगे का इस्तेमाल लोगो को जंग के लिऐ बलाने को किया जाता था। इस को सक्रिय रुप मे बयान किया जा सकता है। “तुम्हे ध्‍यान देना जब तुम जंग के नरसिंगे की आवाज सुनो“