hi_tn/isa/18/01.md

2.8 KiB

हाय, पंखों की फड़फड़ाहट से भरे हुए देश, तू जो कूश की नदियों के परे है

“पंखों की फड़फड़ाहट“ के संभव अर्थ है १) ऐसी नोका है जिनकी पाल है। “हाय उन पर जो उस धरती पर रहते है जोकि कूश की नदियो के परे है।“

समुद्र पर

नील नदी बहुत चोड़ी थी, ओर कूश और मिस्र में रहने वाले लोगो को समुद्र दर्शाता है। “नील नदी के साथ”

सरकण्डों की नावों

सरकण्‍डे एक लंबा पोधा है जो कि नील नदी के किनारे पे होता है जिसे लोग ईक्‍ठ्ठा करके बांद कर नाव बनाते है”। “सरकण्डों की नाव“

जाति बलिष्ठ और सुन्दर हैं...जो आदि से अब तक डरावने हैं,...जो मापने और रौंदनेवाला भी हैं...जिनका देश नदियों से विभाजित किया हुआ है।

यह सब वाक्‍यांश एक ही जाती के लोगो को दर्शाते है

जाति बलिष्ठ और सुन्दर हैं

एक जाती जिसके लोग लंबे है और उनकी चमड़ी साफ और सुन्‍दर है।

जो आदि से अब तक डरावने हैं

शब्द‍ “दूर” और “नजदीक” का एक साथ इसतेमाल किया गया है जिसका अर्थ “कहीं भी” है। “ डरनेवाले लोग हर जगा है”

जो मापने और रौंदनेवाला भी हैं

“रौंदना” दूसरी जातीयो पर जीत को दर्शाता है। “एक जाती जो कि बलशाली है और दूसरी जातीयो को जीता है”

नदियों से विभाजित किया

यह सायद नदीओं को दर्शाता है जो कि राष्‍ट्र से बहती है इसलिए उन्होने इसे अलग हिस्‍सो में बांट दिया।