hi_tn/isa/17/10.md

1.2 KiB

क्योंकि तू भूल गया

यहा पर “तु” इस्राएल के लोगो को दर्शाता है। “भूल गया“ शब्‍द का यह मतलब नही कि वह परमेश्‍वर को भुल गये है। “इसलिए तूम आज्ञा नहीं मानते“

अपने उद्धारकर्ता परमेश्‍वर

“परमेश्‍वर जो बचाता है”

अपनी दृढ़ चट्टान का स्मरण नहीं रखा

यहाँ परमेश्‍वर की तुलना एक बड़ी चट्टान से की गई है, जिस पर लोग अपने दुश्मनों से दूर जा सकते हैं या पीछे छिप सकते हैं। “और जिसने आपकी रक्षा की है उसे तुमने अनदेखा किया है"

उसका फल नाश हो जाएगा।

कटाई के समय उनकी फसल पे ज्यादा फल नही होगा।