hi_tn/isa/17/01.md

1.3 KiB

दमिश्क के विषय

दमिश्क एक शहर का नाम है।

अरोएर के नगर निर्जन हो जाएँगे,

“"सभी लोग अरोएर के नगर छोड़ देंगे",

उनका कोई भगानेवाला न होगा।

“उनका” शब्‍द भेड़ो को दर्शाता है

एप्रैम के गढ़वाले नगर, न रहेंगे।

“मजबूत शहर इस्राएल से खतम हो जाऐंगे।

न रहेंगे

इस का मतलब यह नही कि वह मिट जायेंगे, पर शहर तबा हो जायेंगे।

दमिश्क का राज्य

“दमिश्‍क में शाही राज्‍य न रहेगा”

अराम

“अराम“ एक जाती का नाम है”

जो दशा इस्राएलियों के वैभव की हुई वही उनकी होगी;

“इस्राएलियों की तरह उनका वैभव भी ना रहा”

यहोवा की यही वाणी है

“यहोवा ने यह ठाना है”।