hi_tn/isa/16/11.md

1.4 KiB

सामान्‍य जानकारी

यह मोआब के लोगों के बारे में भविष्यवाणी जारी है। परमेश्‍वर भविष्य में होने वाली घटनाओं का वर्णन करता है जैसे कि यह वर्तमान में हो रहा है

इसलिए मेरा मन मोआब के कारण वीणा का सा क्रन्दन करता है

वाक्‍यांश “मेरा मन” यहोवा ओर उसकी उदासी को दर्शाता है। वह अपनी आह को वीणा पर गाये जाने वाले उदासी के गीतो की आवाज से मिलाता है।

मोआब...अपने...उसे

यह सब शब्‍द मोआब के लोगो को दर्शाते है।

मेरा हृदय कीरहेरेस के

मै बहुत उदास हूँ कीरहेरेस के लोगो के लिए।

प्रार्थना करने को उसे कुछ लाभ न होगा।

उसकी प्रार्थना का कोई जवाब नही देगा।