hi_tn/isa/16/09.md

1.7 KiB

सामान्‍य जानकारी

यह मोआब की भूमि को एक बड़े दाख की बारी के रूप में वर्णित करता है (देखें: 16: 8)। परमेश्‍वर भविष्य में होने वाली घटनाओं का वर्णन करता है जैसे कि वे वर्तमान में हो रहे हों।

के लिये भी रोऊँगा

16:9-10 में “मैं”‍ शब्‍द यहोवा को दर्शाता है।

मैं तुम्हें अपने आँसुओं से सींचूँगा;

“मैं तुम्हारे लिए बहुत रोऊँगा”

याजेर ...सिबमा

यह शहरो के नाम है।

हेशबोन...एलाले,

यह शहर और कसबो के नाम है।

तुम्हारे धूपकाल के फलों के और अनाज की कटनी के समय की ललकार सुनाई पड़ी है

"क्योंकि मैं ऐसा करूँगा, जब आप अपने गर्मियों के फल की फसल काटेंगे तो आप खुशी से चिल्लाएंगे नहीं"

मैं उनके हर्ष के शब्द को बन्द करूँगा

“इसलिए जो लोग अंगूरो को मसलते है आनंद से ललकार नही पायेंगे”