hi_tn/isa/16/06.md

2.4 KiB

समान्‍य जानकारी

मोआब के लोगो की भविष्‍यवाणी जारी है। परमेश्‍वर भविष्‍य के आयोजनो का वर्नण कर रहा है जैसे की वह वर्तमान में हो रही है।

हमने मोआब के गर्व के विषय सुना है, वह अत्यन्त अभिमानी, उसका बड़ा बोल, उसके रोष

मोआब और उसके यह शब्‍द मोआब के लोगो को दर्शाता है। हमने सुना है कि मोआब के लोग अभिमानी, गर्व, रोष और गुस्सैल है।

हमने सुना है

संभावित अर्थ यह है कि 1) यशायाह बोल रहा है और "हम" उसे और यहूदा के लोगों को संदर्भित करता है, या 2) परमेश्‍वर बोल रहा है और "हम" परमेश्‍वर को संदर्भित करता है

परन्तु उसका बड़ा बोल व्यर्थ है।

इसका मतलब कि जो कुछ भी वह अपने वैभव के बारे में कहते है सब बेकार है

क्योंकि मोआब हाय! हाय! करेगा; सबके सब मोआब के लिये हाहाकार करेंगे।

मोआब के लोग जोर जोर से चिल्‍लाह कर कहेंगे कि यह हमारे शहर को क्या हो गया है

कीरहरासत की दाख की टिकियों के लिये

क्‍योकि कीरहरासत में दाख की टिकिया नही है।

दाख की टिकिया

यहाँ इस्तेमाल किया गया इब्रानी शब्‍द का अर्थ “दाख की टिकिया“ या फिर “कई आदमी” है।

कीरहरासत

कीरहरासत यह एक शहर का नाम है।