hi_tn/isa/15/03.md

1.3 KiB

सामान्‍य जानकारी

मोआब के लोगो के बारे में भविष्‍यवाणी जारी है। परमेश्‍वर भविष्‍य में होने वाली घटनायों का वर्नण कर रहा है जैसे की वह वर्तमान में हो रही है।

लोग टाट पहने हैं;

गंभीर उदाशी को बताने के लिए वह यह करते है। “वह टाट पहनते है और विलाप करते है।

हेशबोन... एलाले ...यहस

यह शहर और कसबो के नाम है।

हेशबोन और एलाले चिल्ला रहे हैं,

यह शहरो के नाम शहर के लोगो को दर्शाते है। “हेशबोन और एलाले के लोग चिल्‍ला रहे है।“

उसका जी अति उदास है।

शरीरिक तौर पे घभराना ड़र की निशानी है। “वह पूरी तरह से ड़र से भर जायेंगे”