hi_tn/isa/15/01.md

1.8 KiB

सामान्‍य जानकारी

अकसर भविष्‍यवाणी कि घटनाओ में, जो कि भविष्‍य में होने वाला है, का वर्नण ऐसे किया जाता है जैसे कि अभी हो रहा है या हो चुका हो। यह इस बात पर जोर देता है कि घटना निश्चित रूप से होगी।

भविष्यद्वाणी

“यहोवा की ओर से यह संदेश है”

आर...कीर...दीबोन...नबो...मेदबा

“यह मोआब के शहर और कसबो के नाम है“

मोआब का आर उजाड़ और नाश हो गया है

“दुश्मनो की सेना मोआब के आर को पूरी तरह से नाश कर देगी”

ऊँचे स्थानों पर रोने के लिये चढ़ गए हैं

“रोने के लिए ऊपर मंदिर की ओर या पहाड़ो पे गये”

नबो और मेदबा* के ऊपर मोआब हाय! हाय! करता है।

“नबो और मेदबा शहरो के साथ जो कुछ हुआ इसलिए मोआब के लोग रोऐंगे“

उन सभी के सिर मुँड़े हुए, और सभी की दाढ़ियाँ मुँढ़ी हुई हैं;

“वह सब अपने बाल मुँड़वा देंगे और दाढियाँ कटवा देंगे और शोक करेंगे“