hi_tn/isa/14/28.md

2.4 KiB

कि तेरे मारनेवाले की लाठी टूट गई,

पलिश्‍तीन को मारने वाली लाठी उस राजे को दर्शशाती है, जिसने अपनि सेना को उन पर हमला करने के लिऐ भेजा था। टूट जाना या तो मर जाने को और या फिर हार जाने को दर्शाता है। जिस राजे ने अपनी सेना तुम पर हमले को भेजी थी हार गई है।

क्योंकि सर्प की जड़ से एक काला नाग उत्‍पन्‍न होगा, और उसका फल एक उड़नेवाला और तेज विषवाला अग्निसर्प होगा।

यहा पर इन दोनो वाक्‍यांशों में सांपो के आने वाले बच्‍चो को पहले वालो सांपो से भी ज्यादा खतरनाक बताया गया है। राजा के वारिश को पहले राजा से ओर ज्यादा शक्‍तिशाली और निर्दयी बताया गया है।

सर्प की जड़ से

एक तरह का जहरीला सांप।

उड़नेवाला और तेज विषवाला अग्निसर्प

“तेज रफतार वाला जहरीला सांप “

कंगालों के जेठे

यह बहुत ही गरीब लोगो को दर्शाता है। “मेरे बहुत ही गरीब लोगो”

परन्तु मैं तेरे वंश को भूख से मार डालूँगा, और तेरे बचे हुए लोग घात किए जाएँगे।

यहाँ पर “तेरे वंश” पलिश्‍तीन के लोगो को दर्शाता है। “मैं तेरे लोगो को आकाल से मारुँगा जो कि तेरे सारे लोगो को मौत में धकेल देगा।