hi_tn/isa/14/26.md

1.4 KiB

सामान्‍य जानकारी

यह यशायाह बोल सकता है या यह यहोवा बोल रहा हो सकता है।

यही युक्ति सारी पृथ्वी के लिये ठहराई गई है;

“यही योजना है जो सारी धरती के लिए ठहराई गई है।

और यह वही हाथ है जो सब जातियों पर बढ़ा हुआ है।

”इसी तरह से वह जातीयो को सजा देगा।”

कौन उसको टाल सकता है?

यह इस बात पर जोर दिया गया है कि कोई भी यहोवा को रोक नही सकता।

सेनाओं के यहोवा

यहाँ पर “ सेनाओं का यहोवा” परमेश्‍वर का ही एक नाम है जो कि पुराने नियम में लोगो पर प्रकाशित हुआ था।

उसका हाथ बढ़ाया गया है,

“वह उन्हे सजा देने को तैयार है”

उसे कौन रोक सकता है?

कोई भी उसे रोक नही सकता।