hi_tn/isa/14/24.md

2.5 KiB

सेनाओं के यहोवा

यह पर “ सेनायो का यहोवा” परमेश्‍वर का ही एक नाम है जो कि पुराने नियम में लोगो पर प्रकाशित हुवा था।

निःसन्देह जैसा मैंने ठाना है, वैसा ही हो जाएगा, और जैसी मैंने युक्ति की है, वैसी ही पूरी होगी,

इन दोनो वाक्‍यांशो का एक ही मतलब हे। “जो कुछ मैंने ठाना हे सच्‍च में वैसा ही होगा।

मैं अश्शूर को अपने ही देश में तोड़ दूँगा,

यहा पर “तोड़” हार को दर्शाता है। “मैं अपने ही देश मे उसको मात दूंगा।“

अश्शूर

यह अश्‍शूर के राजा और उसकी सेना को दर्शाता है

उसे कुचल डालूँगा;

यह उसकी पूरी तरह हार को दर्शाता है

तब उसका जूआ उनकी गर्दनों पर से और उसका बोझ उनके कंधों पर से उतर जाएगा।”

“तब मैं उसके जूए को और उसके बोझ को उनके ऊपर से उठा लूँगा।

तब उसका जूआ उनकी गर्दनों पर से और उसका बोझ उनके कंधों पर से उतर जाएगा।”

“ईस्‍राऐलीयो को अश्‍शूरो की गूलामी से छूड़ाना, एक भारी बोझ को उनके कंधो से हटाने के समान है।

तब उसका जूआ.... उसका बोझ

यहा पर “उसका” अश्‍शूर को दर्शाता है।

उनकी गर्दनों पर से और उनके कंधों पर से उतर जाएगा।”

यहा पर शब्‍द “उनकी” और “उनके” ईस्‍राऐल के लोगो को दर्शाता है।