hi_tn/isa/14/21.md

3.8 KiB

पुत्रों के घात की तैयारी करो,

“बाबेल के राजा के बच्‍चो को मारने के लिए तैयार हो जाओ”

उनके पूर्वजों के अधर्म के कारण

क्‍योकि उनके बाप दादों बहुत सारे पाप किए थे।

कि वे फिर उठकर

यहा पर “उठकर” शक्‍ति या हमले को दर्शाता है। वो ना तो शक्‍तिशाली बनेंगे ना ही हमला करेंगे।

पृथ्वी के अधिकारी हो जाएँ,

यह धरती के लोगो पर राज्‍य करने को दर्शाता है। यह एक धरती के लोगो पर जीत है।

और जगत में बहुत से नगर बसाएँ।”

यह संसार में बहुत सारे शहरों को दर्शाता है। “सारे संसार में और शहरों को बसाना“

मैं उनके विरुद्ध उठूँगा,

इसका मतलब हे कि परमेश्‍वर उनके विरुध कुछ करेगा। “उनके“ शब्‍द बाबेल के लोगो को दर्शाता है। “मैं उन पर हमला करुँगा”

सेनाओं के यहोवा की यह वाणी है

यह वही है जो कि सैनाओं के यहोवा ने खुद बताया था

सेनाओं के यहोवा

यहा पर “ सेनायो का यहोवा” परमेश्र‍वर का ही एक नाम है जो कि पुराने नियम में लोगो पर प्रकाशित हुवा था।

मैं बाबेल के विरुद्ध उठूँगा, नाम और निशान, बेटों-पोतों, मिटा डालूँगा,

“मिटाना“ खतम करने को दर्शाता है। “बाबेल” बाबेल के लोगो को दर्शाता है। “नाम” बाबेल के राज्‍य को दर्शाता है। “मैं बाबेल के राज्‍य को उसके बच्‍चो और रक्षको के समेत खतम कर दूंगा

मैं उसको

“उसको” शब्‍द बाबेल कि सहर को दर्शाता है। शहरो को अकसर औरत के समान बताया जाता है।

उसको साही की मान्द

यह जंगली जानवरो के उस शहर में रहने को दर्शाता है यहा पर कोई भी नही रहता। “ एक स्‍थान यहाँ पर उल्‍लू रहते है”

जल की झीलें कर दूँगा,

रूके पानी के दलदल और तलाब बनाना और इन चीजो में शहरो को बनाना के समान है। “ एक ऐसा स्‍थान यहाँ पर रूके हुऐ तलाब है।”

मैं उसे सत्यानाश के झाड़ू से झाड़ डालूँगा,”

मैं इसे ऐसे खतम कर दूंगा जैसे कि झाँड़ू लगा हो।