hi_tn/isa/14/07.md

1.8 KiB

जोड़ने वाला वाक्‍या

यह उस मजाकीया गाने का हिस्सा है जिसे इस्राएलियों ने बाबेल के राजा को गाया होगा।

सारी पृथ्वी

यह धरती के सारे लोगो को दर्शाता है।

सनोवर और लबानोन के देवदार भी तुझ पर आनन्द करके कहते हैं,

"यह ऐसा होगा जैसे कि सनोवर के पेड़ और लबानोन के देवदार तुम्हारे ऊपर खुशी मनाते हैं"

तुझ पर आनन्द करके कहते हैं,

“खुशी मनायो कि परमेश्‍वर ने तुम्हे शक्‍तिहीन कर दिया है”

जब से तू गिराया गया

"जब से आप शक्तिहीन हो गए हैं"

पाताल के नीचे अधोलोक में तुझ से मिलने के लिये हलचल हो रही है;

"पाताल के नीचे अधोलोक आपसे मिलने के लिए उत्सुक एक मेजबान की तरह उत्सुक है"

वह तेरे लिये मुर्दों को अर्थात् पृथ्वी के सब सरदारों को जगाता है,

"पाताल के नीचे अधोलोक में पृथ्वी के सभी मृत राजा आपको नमस्कार करने के लिए उठते हैं"