hi_tn/isa/13/11.md

1.7 KiB

जोड़ने वाला वाक्‍या

यहोवा के दिन वह क्या करेगा, इस बारे में यहोवा बात करना जारी रखता है।

जगत

यह संसार के लोगो के बारे में बताता है।

दुष्टों...अभिमानियों...उपद्रव करनेवालों

यह वाक्‍यांश उन लोगो को दर्शाता है जिनका ऐसा आचरन है। “दुष्ट लोग.... अभिमानी लोग...उपद्रव करनेवाले लोग“

उपद्रव करनेवालों

“निर्दयी लोग”

उपद्रव करनेवालों के घमण्ड को तोड़ूँगा।

"और निर्दयीयों को नम्र करेगा"

मैं मनुष्य को कुन्दन से,भी अधिक महँगा करूँगा।

"मैं इतने लोगो को मारुँगा कि जीवित लोग शुध्‍द सोने की तुलना में अधिक दुर्लभ होंगे"

भी अधिक महँगा करूँगा।

इन दोनो वाक्‍यांशों का सामान्‍य रूप एक ही बात है।

ओपीर के सोने से भी अधिक महँगा करूँगा।

ओपीर एक स्थान का नाम है जहाँ पर शुध्‍द सोना होता था।