hi_tn/isa/13/06.md

2.1 KiB

हाय-हाय करो

“जोर से चिलाऔ”

क्योंकि यहोवा का दिन* समीप है

“यहोवा का दिन जलद आने वाला है”

वह सर्वशक्तिमान की ओर से मानो सत्यानाश करने के लिये आता है।

“उस दिन सर्वशक्तिमान उनका सत्‍यानाश कर देगा“

सबके हाथ ढीले पड़ेंगे

ये यह दिखाता है कि सब लोग बहुत कमजोर और अयोग्‍य होंगे कुछ भी करने के लिए।

हर एक मनुष्य का हृदय पिघल जाएगा,

“हर कोई बुरी तरह से ड़रा होगा”

उनको पीड़ा और शोक होगा;

“वह अचानक पीड़ा को और शोक को महसूस करेंगे “

उनको जच्चा की सी पीड़ाएँ उठेंगी

पीड़ा में होना एक बच्चे को जन्म देने को दर्शाता है। "एक बच्चे को जन्म देने वाली महिला की तरह" या "एक बच्चे को जन्म देने वाली महिला के दर्द की तरह"

उनके मुँह जल जाएँगे।

उनके चेहरे के गर्म और लाल होने की बात की जाती है जैसे कि वे जल रहे हों। उनके चेहरे के गर्म होने के संभव कारण 1 हैं) लोग बहुत डरते हैं या 2) लोगों को शर्म आती है या 3) लोग रोते हैं। "उनके चेहरे गर्म और लाल होंगे"