hi_tn/isa/13/01.md

1.6 KiB

बाबेल के विषय की

शहर का नाम बाबेल के लोगों के लिए है। "बाबुल के लोगों के बारे में"

आमोस

आमोस यशायाह का पिता था।

उनसे ऊँचे स्वर से पुकारो

“उनसे” शब्‍द दूसरे देश के सिपाहीयों को दर्शाता है।

सरदारों के फाटकों में

संभव अर्थ हैं “बाबेल के फाटक यहा पर सरदार रहते है”

सरदारों

"सम्मानित लोग" या "शासक"

अपने पवित्र किए हुओं को

“जिनको मैंने अपने लिए अलग किया है”

मैंने अपने क्रोध के लिये अपने वीरों को बुलाया है

“मेने बाबेल के लोगो को सजा देने के लिये अपने वीरो को बूलाया है क्‍योकि उन्होने मुझे क्रोधीत किया है।

जो मेरे प्रताप के कारण प्रसन्‍न हैं।

"यहां तक कि मेरे लोग जो बड़े कामों के कारण गर्व से बाहर निकलते हैं"