hi_tn/isa/12/03.md

1.0 KiB

तुम आनन्दपूर्वक उद्धार के सोतों से जल भरोगे।

“जब वह तुम्हें बचायेगा तब तुम आनंद करोगे जैसे लोग कूवें से पानी निकालते समें होते है”

उससे प्रार्थना करो;

“ऊची आवाज में उसकी स्‍तूती करो“ या “ मदद के लिए उसको पुकारो”

सब जातियों में उसके बड़े कामों का प्रचार करो,

"लोगों को उसके द्वारा किए गए महान कार्यों के बारे में बताएं"

और कहो कि उसका नाम महान है।

यहाँ "उसका नाम" यहोवा को दर्शाता है। "घोषित करें कि वह महान है"