hi_tn/isa/12/01.md

1.6 KiB

सामान्‍या जानकरी

यहा पर यशायाह लगातार वर्नण कर रहा है कैसा होगा जब यहोवा राज्‍य के लिए उस राजा का चुनाव करेगा।

उस दिन*

“उस समय“ और ““जब राजा राज करेगा”

तेरा क्रोध शान्त हुआ,

परमेश्वर के क्रोध की बात की जाती है जैसे कि वह एक ऐसा व्यक्ति था जो दूर जाकर छोड़ सकता था। इसका अर्थ है कि परमेश्‍वर ने क्रोध करना बंद कर दिया है। "तुम अब मुझसे नाराज़ नहीं हो“

“परमेश्‍वर मेरा उद्धार है,

"परमेश्‍वर ही मेरा तारणहार है" या "परमेश्‍वर ही है जो मुझे बचाता है"

यहोवा मेरा बल

“यहोवा ने मुझे बलवंत किया है।”

और मेरे भजन

यहा “भजन“ शब्‍द इस बात को र्दशाता हे कि व्‍यकति किस बारे में गा रहा है अत:

वह मेरा उद्धारकर्ता हो गया है।

“उसने मुझे बचाया है“