hi_tn/isa/11/14.md

1.4 KiB

परन्तु वे पश्चिम की ओर पलिश्तियों के कंधे पर झपट्टा मारेंगे,

"वे वहाँ के लोगों पर हमला करने के लिए पलिश्तियों की पहाड़ियों में जल्दी जाएंगे।”

मिस्र के समुद्र की कोल

एक "खाड़ी" पानी का एक बड़ा क्षेत्र है जो आंशिक रूप से चारों ओर से घेरता है।

फरात पर अपना हाथ बढ़ाकर प्रचण्ड लू से ऐसा सुखाएगा कि वह सात धार हो जाएगा,

"अपनी शक्ति से वह फरात नदी पर एक झुलसा देने वाली हवा को बहायेगा"

प्रचण्ड लू

यह एक शक्‍तिशाली या गर्म हवा है जिसके कारण नदियों का कुछ पानी सूख जाता है।

जूता पहने हुए भी पार हो जाएँगे

"ताकि लोग अपने जूता पहनते समय भी इसे पार कर सकें"