hi_tn/isa/11/01.md

1.9 KiB

तब यिशै के ठूँठ में से एक डाली फूट निकलेगी और उसकी जड़ में से एक शाखा निकलकर फलवन्त होगी।

यशायाह यिशै और उसके घराने को बता रहा है जैसे कि वह एक पैड़ है जो कि काँट दिया गया है। दोनो वाक्‍यांश यिशै के घराने की बताते है जो कि राजा होंगे। “यिशै के ठूँठ में से एक डाली फूट निकले, वैसे हो यिशै के घराने से इस्राएल के बचे हुओं के लिए एक राजा होगा।

यिशै* के ठूँठ में से

ठूँठ जो पेड़ के टुकड़े करने के बाद बच जाता है। “यिशै की ठूँठ“ राज्‍य में जो बचेगा जिसका यिशै का बेटा दाऊद कभी राजा था

यहोवा की आत्मा, उस पर ठहरी रहेगी

उस पर ठहरी रहेगी का मतलब उसके साथ रहेगी और उसकी मदद करती रहेगी। शब्‍द “उस” होने वाले राजा को बताता है।

बुद्धि और समझ की आत्मा, युक्ति और पराक्रम की आत्मा, और ज्ञान और यहोवा के भय की आत्मा

“वह उसके बुद्धि ,समझ, युक्ति,पराक्रम ,ज्ञान और यहोवा के भय को बड़ावा देगा“