hi_tn/isa/10/22.md

1.7 KiB

तेरे लोग,क्योंकि हे इस्राएल

यशायाह या परमेश्‍वर इस्राएल के राष्ट्र से बात कर रहे हैं और "तेरे" राष्ट्र को दर्शाता है। "तेरे लोग, हे इस्राएल,"

समुद्र के रेतकणों के समान भी बहुत हों,

"समुद्र के किनारे की रेत की तरह गिनती के लिए बहुत सारे हैं जिसको गिना नही जा सकता"

तो भी निश्चय है

"यहोवा ने यह फैसला किया है कि वह जादा से जादा लोगों को नष्ट कर देगा जो इस्राएल में रहते हैं"

सत्यानाश तो पूरे न्याय के साथ ठाना गया है।

"यह पूर्ण धार्मिकता के लिए किया जाना चाहिए" या "यहोवा को ऐसा करना चाहिए क्योंकि वह पूरी तरह से धार्मिक है"

सारे देश का सत्यानाश कर देना ठाना

"भूमि में लोगों को उसी तरह नष्ट करें जैसे उसने करने के लिए निर्धारित किया है।"

ठाना है।

"निर्णय लिया"