hi_tn/isa/10/15.md

1.8 KiB

क्या कुल्हाड़ा उसके विरुद्ध जो उससे काटता हो डींग मारे, या आरी उसके विरुद्ध जो उसे खींचता हो बड़ाई करे?

“कुल्‍हाड़ा डींग नही मार सकता कि वह पकड़ने वाले से बेहतर है। और एक आरी उससे काटने वाले से ज्‍यादा महीमा नही प्रापत कर सकती”

आरी

एक तेज धार औजार जिससे लकड़ी को काटा जाता है

क्या सोंटा अपने चलानेवाले को चलाए या छड़ी उसे उठाए जो काठ नहीं है

"और न ही एक छड़ी या लाठी उस व्यक्ति को उठा सकती है जो इसे उठाता है"”

इस कारण प्रभु अर्थात् सेनाओं का प्रभु उस राजा के हष्ट-पुष्ट योद्धाओं को दुबला कर देगा,

“इसलिए मैं, प्रभू , सैनायो का यहोवा राजायों के मजबूत सिपाहीयो को कमजोर बना दूंगा”

उसके ऐश्वर्य के नीचे आग की सी जलन* होगी।

"मैं उनकी महानता को नष्ट कर दूंगा जैसे कि मैं वह सब कुछ जलाने के लिए आग शुरू कर रहा हूं जिस पर उन्हें गर्व है"