hi_tn/isa/10/14.md

2.3 KiB

सामान्‍य जानकारी

यहोवा अश्‍शूर के राजा का अभी भी हवाला दे रहा है।

मेरे हाथ आई है,

“मेने अपनी शक्‍ति से जब्‍त किया” या “ मेरी सैना ने जब्‍त किया”

धन-सम्पत्ति, चिड़ियों के घोंसलों के समान, मेरे हाथ आई है

“मेरी सैना ने इतनी आसानी से जातियों के धन को लूटा जितनी आसानी से एक व्‍यक्‍ति घोसलों में से अंड़े लेता है”

और जैसे कोई छोड़े हुए अण्डों को बटोर ले वैसे ही मैंने सारी पृथ्वी को बटोर लिया है;

“और जैसे एक व्‍यक्‍ति घोसलों से अंड़े निकालता है जब पंछी उनकी रक्षा करने के लिए वहा नही है, मेरी सैनायो ने सब राज्‍याओ के खजाने लूट लिया है“

और कोई पंख फड़फड़ाने या चोंच खोलने या चीं-चीं करनेवाला न था।”

यह तुलना राज्‍यो की उस पंछी से है जो कि शांती से बैठा है जब कि उसके अंड़े कोई ले रहा है। यह इस बात पर जोर देता है कि राज्‍यो ने कुछ नही किया जब अश्‍शूर की सैना उनकी संमप्‍ती ले रही थी। “एक पंछी जो कि कोई आवाज नही करता या पंख नही फड़फड़ाता जब कोई उसके अंड़े चुरा रहा है, राज्‍यो ने कुछ नही किया जब उनका धन लूटा जा रहा था।