hi_tn/isa/09/08.md

1.7 KiB

प्रभु ने याकूब के पास एक सन्देश भेजा है, और वह इस्राएल पर प्रगट हुआ है;

“प्रभू ने इस्राएल के लोगो के विरुध बोला है”

याकूब ... इस्राएल ...एप्रैमियों... और सामरिया

यह सब नाम इस्राएल के उतरी राज्‍य के लोगो के दर्शाता है।

सारी प्रजा को, एप्रैमियों और सामरिया के वासियों को मालूम हो जाएगा

"सभी लोगों को पता चल जाएगा कि यहोवा ने उन्हें न्याय दिया है, यहाँ तक कि एप्रैम और सामरिया में भी"

ईटें तो गिर गई हैं, परन्तु हम गढ़े हुए पत्थरों से घर बनाएँगे; गूलर के वृक्ष तो कट गए हैं परन्तु हम उनके बदले देवदारों से काम लेंगे।”

"हम महंगे कटे हुए पत्थरों के साथ अपने नष्ट हो चुके शहरों की आम ईंटों को बदल देंगे, और हम महान देवदार के पेड़ लगाएंगे जहाँ साधारण गूलर के पेड़ उगते हैं"