hi_tn/isa/09/06.md

2.8 KiB

सामान्‍य जानकारी

यशायाह उस समय का वर्णन करना जारी रखता है जब परमेश्वर इस्राएल के लोगों को बचाएगा। हालाँकि ये घटनाएँ भविष्य (9: 1) में होंगी, यशायाह ने उनका वर्णन किया जैसे कि वे पहले ही हो चुके हों। यह इस बात पर जोर देता है कि वे निश्चित रूप से होंगे।

क्योंकि हमारे लिये एक बालक उत्‍पन्‍न हुआ, हमें एक पुत्र दिया

इन दोनो वाक्‍यांशों का एक ही अर्थ है। “हम” शब्‍द सुनने और सुनाने वाले दोनो को दर्शाता है इसलिए एक साथ है। इस को सक्रिय रूप में बता सकते है: “इसलिए प्रभू हमे एक बालक देगा”

प्रभुता उसके काँधे पर होगी

“उसके पास राजा की तरह साशन करने का अधिकार होगा”।

अद्भुत युक्ति करनेवाला

जो राजायों को सलाह देता है।

उसकी प्रभुता सर्वदा बढ़ती रहेगी, और उसकी शान्ति का अन्त न होगा

"समय बीतने के साथ वह अधिक से अधिक लोगों पर शासन करेगा और उन्हें अधिक से अधिक शांति से जीने के लिए सक्षम करेगा"

उसको दाऊद की राजगद्दी सम्भाले रहेगा

“दाऊद के धराने की तरह राज करने का अधिकार होगा।”

उसको दाऊद की राजगद्दी पर इस समय से लेकर सर्वदा के लिये न्याय और धर्म के द्वारा स्थिर किए ओर सम्भाले रहेगा

“उसका राज्‍य। वह अपने राज्‍य को बनाऐगा और रक्षा करेगा, वह वही करेगा जो सही और न्‍यायपूर्वक होगा”

सेनाओं के यहोवा

“दुतों का परमेश्‍वर”