hi_tn/isa/08/16.md

2.2 KiB

चितौनी का पत्र बन्द कर दो मेरे चेलों के बीच शिक्षा पर छाप लगा दो।

इन दोनो वाक्‍यांशो का सामान्‍य रूप में एक ही अर्थ है। “इस लिखित पत्र को इसके ऊपर लिखे हुये संदेश के साथ बंद कर दो”

मेरे चेलों के बीच शिक्षा पर छाप लगा दो।

यह अस्‍पष्‍ट है कि “मेरे” शब्‍द किसको बता रहा है। यह यहोवा और यशायाह हो सकते है।

मैं उस यहोवा की बाट जोहता रहूँगा

यहाँ पर “मैं” यशायाह को दर्शाता है।

जो अपने मुख को याकूब के घराने से छिपाये है,

“जिसने अपनी आशिष याकूब के घराने के ऊपर से ले ली है” और “जो अब याकूब के घराने का पक्ष नही लेता”

याकूब के घराने

इस्राएल के लोग।

मैं और जो लड़के यहोवा ने मुझे सौंपे हैं, उसी सेनाओं के यहोवा की ओर से जो सिय्योन पर्वत पर निवास किए रहता है इस्राएलियों के लिये चिन्ह और चमत्कार हैं।

मैं और जो पुत्र यहोवा ने मुझे दिऐ है इस्राएल के लोगो को आगाह करने के लिए चिन्‍ह है। “यह पुत्र है शेयर हशब और मेहर-शलाल-हाश-बज, जिनके नाम इस्राएल के लोगो के लिए एक संदेश है।