hi_tn/isa/08/11.md

1.2 KiB

क्योंकि यहोवा दृढ़ता के साथ मुझसे बोला

यहोवा मूझसे बहुत ही शक्‍तिशाली रूप से बात करता है।

इन लोगों की-सी चाल-चलने को मुझे मना किया,

“मुझे आगाह किया और कहा, इन लोगो की तरह व्‍यहवार मत करो”

“जिस बात को यह लोग राजद्रोह कहें, उसको तुम राजद्रोह न कहना,

“इन लोगो की तरह चिन्‍ता मत करो जो हमेशा सोचते है कि कोई उनका नुकसान कर देगा”

सेनाओं के यहोवा ही को पवित्र जानना; उसी का डर मानना, और उसी का भय रखना।

“पर तुम मुझे जानोगे, सेनायों का यहोवा, जैसे पवित्र है, और तुम मेरे भय और डर में रहोगे।”