hi_tn/isa/08/05.md

2.2 KiB

इसलिए कि लोग शीलोह के धीरे-धीरे बहनेवाले सोते को निकम्मा जानते हैं,

शब्‍द “धीरे धीरे बहने वाले सोतो” प्रभू के व्‍यवसथा के लिऐ उपनाम है। “क्‍योकि इन लोगो ने यहोवा के कानून का इन्‍कार किया है जो कि‍ शीलोह के धीरे धीरे बहने वाले सोते के समान है।”

लोग

“इन लोगो ने इन्‍कार किया .... खुश है।”

और रसीन और रमल्याह के पुत्र के संग एका करके आनन्द करते हैं

"और इस बात से खुश हैं कि अश्शूर की सेनाओं ने रेमिन, अराम के राजा, और पेकाह, रेमल्याह के बेटे, इस्राएल के राजा को हराया है।"

इस कारण सुन, प्रभु

यहोवा अपने आपके बारे मे बता रहा है जैसे कि वह कोई और है जो याद दिलाता है वह कोन है जिसके यह लोग है। “इसलिए मैं, परमेश्‍वर , हूँ”

उन पर लाएगा

क्रिया “पर लाऐगा” ; “उन पर” क्रिया विशेषण है।

उन पर

“यहूदा के लोगो पर”

प्रभु उन पर उस प्रबल और गहरे महानद को, अर्थात् अश्शूर के राजा को उसके सारे प्रताप के साथ चढ़ा लाएगा;

“अश्‍शूर से सेना जो कि महानदी के समान शक्‍तिशाली है”

गहरे महानद

अश्‍शूर में फरात नदी।