hi_tn/isa/07/16.md

1018 B

सामान्‍य जानकारी

यशायाह लगातार उस निशान का वर्नण कर रहा है कि परमेश्‍वर दाऊद के घरानें को देगा।

बुरे को त्यागना और भले को ग्रहण करना जाने

“बुरे काम करने को इन्‍कार और अच्छे काम करने का चुनाव करना“

तू घबरा रहा है

“तू ड़रता है” यहा पर “ तू” एकवचन है जो कि आहाज को दर्शाता है।

तेरी प्रजा

यह यहूदा के लोगो को दर्शाता है।

एप्रैम यहूदा से अलग हो गया,

“एप्रैम के लोग यहूदा के लोगो से अलग हो गये”