hi_tn/isa/07/13.md

2.4 KiB

दाऊद के घराने

“आहाज राजा, तुम और तुमहारे सलाहकार”

क्या तुम मनुष्यों को थका देना छोटी बात समझकर अब मेरे परमेश्‍वर को भी थका दोगे*?

“तुमने लोगो के सबर का इमतिहान लिया है! और अब तुम मेरे परमेश्‍वर का भी इमतिहान लेते हो”

एक कुमारी गर्भवती होगी और पुत्र जनेगी

कुछ पुराने और कुछ समकालीनस संस्‍करणो का अनुवाद, “कुवारी गर्भवती होगी” जबकि दूसरे अनुवाद “ जवान औरत गर्भवती होगी”

उसका नाम इम्मानुएल रखेगी

इम्मानुएल नाम का अर्थ है “परमेश्‍वर हमारे साथ है”

और जब तक वह बुरे को त्यागना और भले को ग्रहण करना न जाने तब तक वह मक्खन और मधु खाएगा।

संभव अर्थ है यह है: १) उस समय के दोरान जब बच्‍चा बडा हो जायेगा मख्‍खन और मधू खायेगा वह बूराई का इन्‍कार करेगा और अच्‍छाई का चुनाव करेगा।” यह इस बात पर जोर देता है कि जब बच्‍चा बडा हो जायेगा वह बूराई का इन्‍कार करेगा और अच्‍छाई को चुनेगा।

मक्खन

दूध जिसका इस्तेमाल करके लोग एक ठोस और नर्म चीज बनाते है

जब तक वह बुरे को त्यागना और भले को ग्रहण करना

“बुरे काम करने को इन्‍कार और अच्छे काम करने का चुनाव करना“