hi_tn/isa/07/05.md

938 B

सामान्‍य जानकारी

यहोवा लगातार यशायाह को बता रहा है कि आहाज को उसे क्या कहना चाहीऐ।

अरामियों और रमल्याह के पुत्र समेत एप्रैमियों ने

“रसीन जो कि अरामि का राजा” और “ पेकह रमल्‍याह का बेटा इस्राएल का राजा”

रमल्याह

यह एक आदमी का नाम है।

तेरे विरुद्ध बुरी युक्ति ठानी है

यहा पर “तुम” एकवचन है और आहाज को बताता है।

ताबेल के पुत्र

यह अज्ञात है कि यह आदमी कौन है।