hi_tn/isa/06/06.md

1.8 KiB

सामान्‍य जानकारी

यशायाह लगातार अपने दर्शन का उल्‍लेख कर रहा है।

साराप

यह शब्‍द जताता है कि जीवों कि तेजस्‍वी दिखता है या सांपो कि जैसे लगते है। क्यो‍कि यह हम नही जानते कि असल में “सारापीम“ का अर्थ क्या है, आप इसका अनुवाद “ जीव“, जीवित चीज, और “जीवित प्राणी“के साथ कर सकते है और आप अपनी भाषा में किसी और शब्‍द में कर सकते है।

चिमटे

एक ओजार जिसका इस्तेमाल चीजों को पकड़ने और लपकने के लिए किया जाता है।

तेरा अधर्म दूर हो गया और तेरे पाप क्षमा हो गए।”

यह दोनो वाक्‍यांश एक ही बात को बताती है। “तेरा अधर्म यहोवा ने ले लिया है और तेरे पापों को क्षमा कर दिया है”

इसलिए तेरा अधर्म दूर हो गया

यहोवा अब किसी व्यक्ति को दोषी मानने की बात नहीं करते हैं जैसे कि "अपराधबोध" एक ऐसी वस्तु थी जिसे कोई किसी और से छीन सकता था।