hi_tn/isa/05/18.md

1.6 KiB

हाय उन पर जो अधर्म को अनर्थ की रस्सियों से और पाप को मानो गाड़ी के रस्से से खींच ले आते हैं,

इन वाक्यांशों का मतलब मूल रूप से एक ही बात है. वे लोग हैं, जो उद्देश्य के साथ लगातार पाप करते है जैसे कि वे अपनी पूरी ताकत का उपयोग साथ मे एक भारी गाड़ी खींचने को कर रहे है। परमेश्वर उन्हें उनके पाप के लिए सज़ा देगा। “हाये उन लोगो पर जो पाप के लिए कड़ी मेहनत करते है जैसे के एक व्यक्ति जो एक रस्सी से एक गाड़ी को खीच रहा है”

जो कहते हैं,

"उन मजाक करने वालो को जो कहते हैं"

इस्राएल के पवित्र की युक्ति प्रगट हो, वह निकट आए कि हम उसको समझें!”

"इस्राएल के पवित्र जन को अपनी योजनाओं को पूरा करने दो"

इस्राएल के पवित्र की

“एक पवित्र जन”, “यहोवा परमेश्‍वर”।