hi_tn/isa/05/13.md

1.6 KiB

सामान्‍य जानकारी

ये आयतें बताती हैं कि लोगों का क्या होगा क्योंकि उन्होंने परमेश्‍वर की आज्ञा नही मानी है

मेरी प्रजा बँधुवाई में जाती है,

"दूसरे देशों के शत्रु मेरे लोगों, इज़राइल को दास के रूप में ले जाएंगे"

अज्ञानता के कारण

"क्योंकि वे यहोवा या उसके कानून को नहीं समझते हैं"

अधोलोक ने अत्यन्त लालसा करके अपना मुँह हद से ज्यादा पसारा है,

“मौत एक भूखे जानवर कि तरह है जिसने कि अपना मुख बहुत से लोगो को खाने के लिऐ खोल रखा है।”

उनका वैभव और भीड़-भाड़ और आनन्द करनेवाले सबके सब उसके मुँह में जा पड़ते हैं।

"इजरायल के कई लोग, उनके महत्वपूर्ण लोग और आम लोग, उनके नेता और जो जंगली समारोहों का आनंद लेते हैं, वे अधोलोक में जाएंगे"