hi_tn/isa/04/03.md

2.5 KiB

और जो कोई सिय्योन में बचा रहे, और यरूशलेम में रहे,

“हर कोई जो यरूशलम में बचा रह गया है।”

वे पवित्र कहलाएँगे।

“प्रभू उन्हे पवित्र कहलाऐगा।“ और “वह प्रभू के होंगे।

यरूशलेम में जितनों के नाम जीवनपत्र में लिखे हों,

“हर कोई जिसका नाम यरूशलम में रहने वाले लोगो की सूची में है “

सिय्योन की स्त्रियों के मल को धो चुकेगा

"जब यहोवा सिय्योन की बेटियों के पापों को दूर करता है जैसे कि कोई गंदगी को धोता है"

सिय्योन की स्त्रियों

“यरूशलम की स्‍त्रिया“ या “यरूशलम के लोग।“

और यरूशलेम के खून को दूर कर चुकेगा।

"और यरूशलेम में से उन लोगों को हटा दिया जाएगा जो निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं"

जब प्रभु न्याय करनेवाली और भस्म करनेवाली आत्मा के द्वारा

ऐसे ही परमेश्‍वर यरूशलम से पाप दूर करेगा। “न्‍याय और भस्‍म करने वाली आग के द्वारा”

न्याय करनेवाली आत्मा

संभव आर्थ हैं १) यहोवा लोगो को सजा देगा और २) यहोवा लोगो के दोश प्रगट करेगा।

भस्म करनेवाली आत्मा

संभव आर्थ हैं, यह एक उपनाम है जिसका अर्थ यहोवा सिय्‍योन में से पापीयो को इस तरह दूर करेगा जैसे कि आग गंदगी को निकालती है।