hi_tn/isa/03/18.md

2.4 KiB

सामान्‍या जानकारी

यह वर्णन करना जारी रखता है कि यहोवा यरूशलेम की महिलाओं का न्याय कैसे करेगा।

प्रभू दूर करेगा

“प्रभू दूसरो को हटाने कारण बनेगा”

घुँघरूओं,

सजावट जो औरत घुटनों पर पहिनती है, थोड़ा सा पैर से ऊपर

जालियों

सजावट जो औरत सर और बाल पर पहिनती है,

चँद्रहारों,

चाँद के आकार की सजावट जो लोगो का विशवाश है कि व्‍यक्‍ति को बूराई से बचाती है।

झुमकों

गहना जो कान से लटकता है या कान के ऊपर से।

कड़ों

सजावट जो औरत बाजू में पहिनती है हाथो के नजदीक

घूँघटों

एक बहुत ही पतला सी चीज जिसका इस्तेमाल औरत के चेहरे और सर को ढकने के लिऐ किया जाता है।

पगड़ियों

लंबा और पतला कपडे का टुकड़ा जो औरत सर और बालो के चारो ओर बांदती है

पैकरियों,

यह सजावट जो औरत पेर के नजदीक पहिनती है।अकसर कडी नीचे लटकती हुई धीमे से आवाज करती है।

पटुकों,

एक कपड़े का टुकडा जिसे लोग कमर ओर छाती के चारो और पहिनते है।

सुगन्धपात्रों,

एक छोटा ढिबा और थैला जिसमें इत्र हो जिसे औरत गले में ढालती है ताकि वो अछी महक दें।

गण्डों

गहने जिन्हे लोग अच्छे भाग्‍य के लिऐ पहिनते है।