hi_tn/isa/03/08.md

1.6 KiB

जोड़ने वाला वाक्‍या

नबी इस दशा पर टिप्‍पणी सूरू करता है।

यरूशलेम तो डगमगाया और यहूदा गिर गया है;

परमेश्‍वर की आज्ञा ना मानने की बात की जाती है जैसे कि यरूशलेम ठोकर खा रहा हो और गिर रहा हो।

तेजोमय आँखों

यह पर “आँखे” खुद परमेश्‍वर को बताती है, जो शानदार है।

उनका चेहरा भी उनके विरुद्ध साक्षी देता है;

घमण्‍ड़ियों के चेहरे से ही पता चलता हे कि वह यहोवा के विरूध है।

वे सदोमियों के समान अपने पाप को आप ही बखानते और नहीं छिपाते हैं।

सदोम के लोगों के समान वह अपने पापों की बाते करते है और गर्व से बताते है कि लोग उनके बारे में जाने।

उन पर हाय! क्योंकि उन्होंने अपनी हानि आप ही की है।

"क्योंकि उन्होंने सब कुछ किया है जो एक तबाही का कारण बनेगा"