hi_tn/isa/03/04.md

1.3 KiB

मैं लड़कों को उनके हाकिम कर दूँगा, और बच्चे उन पर प्रभुता करेंगे।

"मैं उन नेताओं को जगह दूंगा जो अपरिपक्व हैं, युवा लोगों की तरह, और वे बुरे नेता उन पर शासन करेंगे"

मैं लड़कों को उनके हाकिम

“यहोवा कहता है“, “मैं लड़कों को उनके हाकिम कर दूँगा"

प्रजा के लोग आपस में एक दूसरे पर, और हर एक अपने पड़ोसी पर अंधेर करेंगे;

"हर कोई दूसरों के प्रति क्रूर होगा और अपने पड़ोसी से गलत व्यवहार करेगा"

नीच जन

“वो लोग जिनका कोई सम्‍मान नही“ और “वो लोग जिनका कोई आदर नही करता”

वृद्ध जनों से

"सम्मान वाले लोग" या "वे लोग जिन्हें हर कोई सम्मान देता है"