hi_tn/isa/02/17.md

2.5 KiB

सामान्‍य जानकारी

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप में बात कर रहा है।

मनुष्य का गर्व मिटाया जाएगा

“वह हर घमण्‍डी मनुष्‍य को नीचा करेगा“ या “वह हर घमण्‍डी को अपमानित करेगा।“

मनुष्यों का घमण्ड नीचा किया जाएगा;

वह जो अभिमानी है वह अभिमान छोड़ देंगें।

केवल यहोवा ही ऊँचे पर विराजमान रहेगा।

लोग यहोवा की ही महीमा करेंगे।

मूरतें सब की सब नष्ट हो जाएँगी।

मूरतें सब की सब खतम हो जाऐंगी और फिर कभी कोई मूरती नही होगी।

उसके भय के कारण ... लोग बिलों में जा घुसेंगे।

उसके भय के कारण... मनुष्‍य जा घुसेंगे।

चट्टानों की गुफाओं

“पहाड़ो की गूफाओं में“ यह बडे़ पत्थ‍र है ना के छोटे पत्थर जो के हाथ में उठाऐ जाऐ।

उसके भय के कारण और उसके प्रताप के मारे

"परमेश्‍वर लोगों को शर्मिंदा कर देगा, और उन्हें एहसास होगा कि वे जिस पर भरोसा करते हैं वह बेकार है"

उसके भय के कारण

क्योकि वह यहोवा से बहुत भयभीत है।

उसके प्रताप

यहा पर “महीमा” शब्‍द “वैभव” का वर्णन करता है। सुन्‍दरता जैसे किसी राजा की है।

जब यहोवा पृथ्वी को कम्पित करने के लिये उठेगा,

"जब यहोवा कार्रवाई करता है और पृथ्वी के लोगों को उससे बहुत डरते है"