hi_tn/isa/02/14.md

2.5 KiB

सामान्‍य जानकारी

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप में बात कर रहा है।

पर

2:14 से 16 तक यशायाह उनकी सूची देता है जिनको परमेश्‍वर खतम करेगा। संभव्‍ता अर्थ है १) यह घमण्‍ड़ से भरे लोगो को जिनको परमेश्‍वर झूकाऐगा संकेत करता है।

ऊँचे पहाड़ों और सब ऊँची पहाड़ियों

“संसार में सबसे ज्यादा महत्‍वर्पून स्थान।

जो ऊँचे किये गये

यह एक कहावत है। “ जो कि बहुत ऊँचे है।

सब ऊँचे गुम्मटों और सब दृढ़ शहरपनाहों पर;

ये उन चीजों को संदर्भित करते हैं जो लोग अपने शहरों के आसपास बनाएंगे ताकि वे अपने दुश्मनों के खिलाफ खुद का बचाव कर सकें। वे इस्राएलियों के गौरव और विश्वास के लिए एक रूपक हैं कि उन्हें याहवे की कोई आवश्यकता नहीं थी और वे किसी भी दण्ड के विरुद्ध खड़े हो सकते थे यहोवा उनके पापों के लिए उनसे मिलेंगे।

दृढ़ शहरपनाहों पर

“दीवार जिसको ना तोडा जा सके ना भेदा जा सके”

तर्शीश के सब जहाजों और सब सुन्दर चित्रकारी पर वह दिन आता है।

यह उन विशाल जहाजों का उल्‍लेखन है जिनका इस्तेमाल समुन्‍दर में दूर तक के सफर के लिए और वापिस शहर तक माल लाने के लिऐ होता है।

तर्शीश के सब जहाजों

“जहाज जिनमें वह तर्शीश को जाते है“