hi_tn/isa/02/05.md

2.5 KiB

सामान्‍य जानकारी:

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप में बात कर रहा है।

याकूब के घराने,

“तुम याकूब के घराने “ घराने शब्‍द घर और परिवार में रहने वाले लोगो को दर्शाता। याकूब जहां पर यहूदा की जाति का संकेतक है, पर यह सबसे अच्‍छा होगा अगर यहा याकूब इस्तेमाल हो।”

सुनने वाले को क्या करने के लिए बोलने वाला है, यह करने के लिए एक कोमल प्रोत्साहन।

हम यहोवा के प्रकाश में चलें

आओ सीखें कि यहोवा कैसे चाहता है हम रहें और हम वैसे ही रहें।

तूने अपनी प्रजा याकूब के घराने को त्याग दिया है,

“क्‍योकि तूने अपने लोगो को त्‍याग दिया है।”और कोई ध्‍यान नही रखा कि उनके साथ क्या हुआ। यहाँ “तुम“ शब्‍द यहोवा को बयान करता है और इसलिए एक वचन है।

क्योंकि वे पूर्वजों के व्यवहार पर तन मन से चलते

"वे हर समय उन बुरे कामों को करते हैं जो लोग इस्राएल के पूर्व में रहते वो करते हैं।"

टोना करने वाले

वो लोग जो यह दावा करते थे कि वह भविष्‍य बता सकते है जैसे कि जानवरो के अंगों और पत्‍तों की तरफ देख कर।

और परदेशियों के साथ हाथ मिलाते हैं।

“वह शांती काय्म करते है और मिल के ऊन लोगो से काम करते है जो इस्राएल के नही है।