hi_tn/isa/02/04.md

2.9 KiB

सामान्‍य जानकारी

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप में बात कर रहा है।

वह न्याय करेगा,

यहोवा न्याय करेगा,

झगड़ों को मिटाएगा

विवादों को हल करेगा।

वे अपनी तलवारें पीट कर हल के फाल और अपने भालों को हँसिया बनाएँगे;

जाति-जाति के लोग युद्ध के हथियारो को खेती के औजार बना लेंगे।

तलवार ... भाले ... तलवारें

ये शब्द किसी भी तरह के हथियारों के लिए पर्यायवाची शब्द हैं।

हल के फाल ... हँसिया

ये शब्द किसी भी प्रकार के उपकरणों के लिए एक शब्द है जो लोग शांतिपूर्ण गतिविधि में उपयोग करते हैं।

वे अपनी तलवारें पीट कर हल के फाल बनाएँगे

“ बीज बोने के लिऐ, वह अपनी तलवारों को औजार में बदल लेंगे।” फाल एक बलेढ है जिसे लोग मटी की खुदाई के लिऐ इसतेमाल करते है ताकि वह बीज को बो सके।

और अपने भालों को हँसिया बनाएँगे

“वह अपने भालो को पीट कर हँसिया बनायेंगे“ और “ वह अपने भालो को बदल कर पौदो की देखभाल के लिऐ ओज़ार बनाऐंगे।” हँसिया एक चाकू की तरह है जिसका ईस्तेमाल अनचाही पौधों की टैहनीयो को काटने के लिऐ करते है।

एक जाति दूसरी जाति के विरुद्ध फिर तलवार न चलाएगी,

“एक जाती दूसरी जाती पर जंग के लिऐ हमला ना करेगी”

भविष्य में युद्ध की विद्या सीखेंगे।

ना ही वह जंग की विद्या लें। “ लेखक अपने पाठक से चाहता है कि विशवास करे कि जो लड़ते है वो जंग से पहले सीखते है और जो सिखाते है वह नही लड़ते।