hi_tn/isa/01/27.md

1.6 KiB

सामान्‍य जानकारी

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप में बात कर रहा है।

सिय्योन न्याय के द्वारा, और जो उसमें फिरेंगे वे धार्मिकता के द्वारा छुड़ा लिए जाएँगे।

यहोवा सिय्‍योन को छु़ड़ा लेगा क्‍योकि कि वो न्‍यायी है,वो उनको छुड़ा लेगा जो पछतावा करेगें क्‍योकि यहोवा धर्मी है।

सिय्योन

यह एक संकेतक है, “सिय्‍योन के पहाड पर रेहने वाले लोगो के लिए।”

बलवाइयों और पापियों का एक संग नाश होगा,

परमेश्‍वर उनको खत्म कर देगा जो उसके विरुद पाप और विद्रोह करेंगे।

जिन्होंने यहोवा को त्यागा है, उनका अन्त हो जाएगा।

“और यहोवा उनसे पूरी तरह दूर हो जाऐगा जो उसे त्‍याग देंगे“ या “यहोवा उनहे मार देगा जो उसे त्‍याग देंगे।“