hi_tn/isa/01/26.md

1019 B

सामान्‍य जानकारी

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप में बात कर रहा है।

पहले के समान ... आदिकाल के समान

यह बोलने के दो तरीके है इस्राएल के एतिहास का पहला और आदिकाल, जब इस्राएल पहली बार एक देश बना था।

तू कहलाएगी।

“लोग तुम्हे कहेंगे।“

धर्मपुरी और विश्वासयोग्य नगरी

यहाँ पर “शहर” और “नगरी“ यरुशलम में रहने वाले लोगो को दर्शाता है। शहर जहाँ के लोग परमेश्‍वर के साथ धर्मी और विश्वासयोग्य है।