hi_tn/isa/01/23.md

1.9 KiB

सामान्‍य जानकारी

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप में बात कर रहा है।

तेरे हाकिम हठीले

तुम्हारे अगूवे परमेश्‍वर के विरोधी है।

चोरों से मिले हैं।

जो लोग दूसरो के जहाँ चोरी करते हैं उनके साथ इनकी दोस्ती है।

घूस खानेवाले ... भेंट के लालची

लोग उपहार के रूप में बेईमान शासको को “घूस“ देते है ताकि शासक अर्धम करे। शासक उनसे उपहार के रूप में “भुगतान“ लेते है जो अन्‍यायपूर्ण कानून से कमाते है जो कानून शासको ने लागू किया है।

भेंट के लालची हैं

“हर कोई चाहता हे के बेईमानी और गलत फैसलों के लिऐ उन्हे कोई पैसे दे।

वे अनाथ का न्याय नहीं करते,

वो उनकी रक्षा नही करते जिनके पिता नही है।

न विधवा का मुकद्दमा अपने पास आने देते हैं।

ना ही वो कानून तोड़ने वालों के खिलाफ मुक्‍दमा करते है ना ही वह विधवा की सुनते है जो उनके पास मदद के लिऐ आती है।