hi_tn/isa/01/21.md

2.2 KiB

सामान्‍य जानकारी:

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप में बात कर रहा है।

जो नगरी विश्वासयोग्य थी

“देखो यरूशलम के लोग, जो परमेश्‍वर के साथ वफादार थे।

व्‍यभिचारिण हो गई!

यशायाह लोगो की तुलना उस औरत से करता है जो अपने पती के साथ वफादार नही है पर वो पैसे के लिऐ दूसरे आदमीयो के साथ सोती है। लोग अब प्रमेशवर के साथ और वफादार नही रहे पर झूठे देवतायों की पूजा करते है। “एक व्‍यभिचारिण की तरह चलते है।“

वह न्याय से भरी थी

यरूशलम के लोग ईमानदार थे और जो उचित और सही था वही किया करते थे।

ब उसमें हत्यारे ही पाए जाते हैं।

“पर अब यरूशलम के लोग हत्‍यारे है।“

तेरी चाँदी धातु का मैल* हो गई, तेरे दाखमधु में पानी मिल गया है।

तुम अछे काम करते थे पर अब तुम्हारे बुरे कामों ने तुम्हारे अछे कामों को बेकार कर दिया है।

चाँदी ... मैल

किसी को अक्सर चाँदी को साफ करने की जरूरत होती है नही तो वह चमकती नही रहती।

दाखमधु ... पानी

पानी के साथ दाखमधु कम सवादिष्‍ट होती है इसलिए पानी से अच्छी नही।