hi_tn/isa/01/16.md

1.4 KiB

सामान्‍य जानकारी:

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप में बात कर रहा है।

अपने को धोकर पवित्र करो:

तोबा करो और अपने दिल से पाप साफ करो जैसे कि तुम अपने शरीर से गंदगी साफ करते हो ।

मेरी आँखों के सामने से अपने बुरे कामों को दूर करो;

“उन बुरे कामों को करना छोड़ दो, जो मैं तुम्‍हे करते देख रहा हूँ।

उपद्रवी को सुधारो;

"सुनिश्चित करें कि जिन असहाय लोगों को आपने नुकसान पहुंचाया है, तुम्‍हारे द्वारा किए गए बुरे कामों से अब उनको और पीड़ित ना होना पड़े"

अनाथ का न्याय चुकाओ

"उन बच्चों के प्रति ईमानदार रहें जिनके पिता नहीं हैं"

विधवा का मुकद्दमा लड़ो।

विधवा की रक्षा करो।