hi_tn/isa/01/14.md

1.4 KiB

सामान्‍य जानकारी:

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप में बात कर रहा है।

तुम्हारे नये चाँदों और नियत पर्वों

“तूम्हारे नये चाँद के उत्‍सव और दूसरे नियमित त्‍योहार”

नये चाँदों

नया चाँद तब होता है जब अंधेरे के बाद चाँद पहली बार रोशनी देता है।

वे सब मुझे बोझ से जान पड़ते हैं, मैं उनको सहते-सहते थक गया हूँ।

“वे मेरे लिए एक भारी बोज के समान हैं जो उठाते उठाते मैं थक गया हूँ।

तब मैं तुम से मुख फेर लूँगा

“मैं तुम पर ध्‍यान नही दूंगा।“

तुम्हारे हाथ खून से भरे हैं।

“क्‍योकि ऐसा है जैसे कि तुम्हारे हाथ उनके खून से सने हूऐ हे जिनको तुमने जखमी किया है।”