hi_tn/isa/01/12.md

1.5 KiB

सामान्‍य जानकारी:

यशायाह यहूदा के लोगो से कवीता के रूप में बात कर रहा है।

कौन चाहता है कि तुम मेरे आँगनों को पाँव से रौंदो?

“रौंदना” शब्‍द का अर्थ है कदम बढाना और पैरों के साथ मसलना। परमेश्‍वर यहूदा में रहने वाले लोगो को डांटने के लिए प्रसन कर रहा है। “ किसी ने आपको बताया नही, तुम मेरे ऑंगनो में पैर घसीट कर चलते हो।

व्यर्थ अन्नबलि फिर मत लाओ;

मेरे पास और व्‍यर्थ ऊपहार मत लेकर आना।

धूप से मुझे घृणा है।

मैं नफरत करता हु़ँ याजकों की जलाई गयी धूप से।

महासभा के साथ ही साथ अनर्थ काम करना मुझसे सहा नहीं जाता।

र्मै तुमको इकट्ठा होने की अनुमति नही देता क्यो‍कि तुम बुरे काम करते हो“